लॉकडाउन शो / भारती ने बताया कैसे कर रहीं घर में शो की शूटिंग, पति को काम करते देख बोलीं- बेचारा लड़का मेहनत कर रहा है
दैनिक भास्कर
Apr 19, 2020, 05:18 PM IST
लॉकडाउन की वजह से जहां सभी टीवी शो की शूटिंग रूकी हुई है, वहीं ऐसे में कॉमेडी क्वीन भारती सिंह कलर्स टीवी पर नया शो 'हम तुम और क्वारैंटाइन' लेकर आई हैं। जिसमें वो और उनके पति हर्ष लिंबाछिया कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं। शो की खासियत ये है कि कपल इस शो को अपने घर में ही शूट कर रहा है। हाल ही में भारती ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वे इसकी शूटिंग कैसे कर रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा, 'आज मैं आपको बताती हूं हम घर में कैसे शूट कर रहे हैं।#funnyvideos #quarantine #humtumaurquarantine #stayhome #blessed'
भारती बोलीं- लोग पूछ रहे थे आप कैसे शूट कर रहे हो?
वीडियो में भारती अपना चेहरा बिना दिखाए कहती हैं, 'बहुत सारे लोग ये पूछ रहे हैं कि जब क्वारैंटाइन में बाहर आजा नहीं सकते, तो फिर आप लोग शूटिंग कैसे कर रहे हैं? तो आज मैं बता ही देती हूं कि हम लोग शूटिंग कैसे कर रहे हैं?' इसके बाद वे कैमरे को सामने की ओर घूमा देती हैं, जहां उनके पति हर्ष कैमरा, लाइट और मोबाइल सेट करते नजर आते हैं।
वीडियो में दिखा भारती का डरावना चेहरा
आगे वे कहती हैं, 'ये देखो, ये देखो, लड़का लगा हुआ है, मेहनत कर रहा है बेचारा। ये देखो ये हमारे पास लाइट है। ये हमारा घर है और यही हमारा सेट है। अब पता चला कितनी मेहनत कर रहे हैं हम हैं।' इसके बाद वे कैमरे का लैंस अपनी तरफ घूमा लेती हैं, जिससे उनका डरावना मेकअप किया चेहरा दिखाई देता है। फिर वे जोर से हंसते हुए कहती हैं, 'हाय रब्बा की करां, क्या हुआ खूबसूरत लड़की नहीं कभी देखी क्या?'
View this post on Instagram
A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on Apr 17, 2020 at 10:20am PDT
भारती और हर्ष के इस नए शो में ये कपल काफी मस्ती-मजा करता दिख रहा है। शो में दोनों के बीच क्यूट नोंकझोंक भी देखने को मिल रही है। इससे पहले ये दोनों कलर्स टीवी के शो 'खतरा खतरा खतरा' में साथ नजर आ रहा था, मगर लॉकडाउन की वजह से शो की शूटिंग फिलहाल बंद है।
View this post on Instagram
A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on Apr 9, 2020 at 10:18am PDT
View this post on Instagram
A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on Apr 18, 2020 at 1:55pm PDT
No comments:
Post a Comment