लॉकडाउन में चैलेंज / कोरोना को लेकर उड़ रही अफवाहों को रोकने रूपकुमार राठौड़ ने दिया चैलेंज, फेंक कर मारी चप्पल
दैनिक भास्कर
Apr 19, 2020, 09:03 PM IST
सिंगर रूप कुमार राठौड़ ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स और फॉलोअर्स से अपील की है कि वे कोरोना से जुड़ी अफवाहों को न फैलाएं। इसके लिए कुछ दिन पहले उन्होंने वीडियो शेयर किया था। अब इसे उन्होंने एक चैलेंज का रूप दिया है। इसमें वे फिल्म माचिस में गाए हुए सॉन्ग चप्पा चप्पा चरखा चले काे एडिट करके चप्पा चप्पा अफवाह चले कर दिया है।
इस चैलेंज के जरिए वे अपने पैर से चप्पल उछाल कर हाथ में लेते दिखाई दे रहे हैं। स्लो मोशन में बने इस वीडियो के जरिए उन्होंने अफवाहों को दूर करने के लिए चप्पल कैमरे की तरफ उछालते दिख रहे हैं। वहीं वीडियो में भी वे सभी कोरोना के खिलाफ अफवाहें न फैलाने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment