Post Page Advertisement [Top]

समालखा नई अनाज मंडी में निरंकारी स्थल पर सुविधाओं के अभाव के चलते आढ़तियों ने रविवार को आपत्ति जताई। जहां आढ़ती अपने एचआर लेकर मार्केट कमेटी के दफ्तर पहुंच गए। आढ़तियों ने हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन शिव कुमार जैन और मार्केट कमेटी चेयरमैन हरपाल जौरासी, वाइस चेयरमैन परवीन गर्ग और मार्केट कमेटी सचिव पवन कुमार को निरंकारी स्थल पर गेहूं की खरीद को लेकर फेस-वन के प्रधान तिलक राज, फेस-टू के उप प्रधान जयपाल छौक्कर, नरेश घणघस, नीरज गोयल, ने कहा वहां कोई भी सुविधा नहीं है।

सारा दिन धूल मिट्टी और कच्चा पड़ा है। हम वहां पर गेहूं की खरीद नहीं कर सकते है। इस लिए हम सभी अपने एचआर रजिस्टर जमा करवाने आए है। वहीं मंडी के आढ़तियों ने रविवार को ऑनलाइन बिलिंग का विरोध किया। फेस-वन के प्रधान तिलक राज ने कहा ऑनलाइन बिलिंग से आढ़तियों को परेशानी होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Factors at the wheat procurement center at Nirankari site in Samalkha demanded to increase the facility


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VLIiDc
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

| Designed by Colorlib