Post Page Advertisement [Top]


(तरनजाेत सिंह)काेराेनावायरस से गांव डरोली कलां के संदीप सिंह की न्यूयार्क में माैत हाे गई। काेराेना की पुष्टि हाेने के बाद संदीप काे 8 अप्रैल काे अस्पताल में भर्ती किया गया था। संदीप का भाई भी न्यूयार्क में सेटल है। जवान बेटे की अचानक माैत से गांव में शाेक की लहर है। गांववासियाें ने कहा कि करीब दाे दशक विदेश रहने के बावजूद संदीप के दिल में गांव बसता था। पिछले साल अपने जिगरी दाेस्त संदीप दत्ता काे पैसे भेजकर डरोली बस स्टैंड से डरोली काॅलेज राेड पर स्ट्रीट लाइट लगवाई थी। गांव में आखिरी बार संदीप ने शुक्रवार काे अपने दाेस्त से बात की थी। 42 साल का संदीप न्यूयार्क के रिचमंड हिल इलाके में रहता था। शनिवार शाम उसने घर में दम ताेड़ दिया।

घर भेजने के दाे दिन बाद दम तोड़ा
संदीप के पिता निर्मल सिंह और मां हरदीप कौर ने कहा कि 2002 स्टडी वीजा पर संदीप पहले कनाडा गया था। 2005 में पंजाब लौटा और फिर 2006 में अमेरिका चला गया। फिर 2017 में शादी के लिए आदमपुर आया था। अमेरिका से संदीप सिंह के भाई ने फाेन पर बताया कि ब्लड शूगर और किडनी में दिक्कत के कारण संदीप काेराेना की चपेट में आगया। 8 अप्रैल को डायलिसिस करवाने गया था। वहां पर काेरोना पाॅजिटिव का पता चला। अस्पताल में 9 दिन रखने के बाद 16 अप्रैल को घर भेज दिया था।

No comments:

Post a Comment

| Designed by Colorlib