Post Page Advertisement [Top]

लॉकडाउन 2.0 में सरकार ने सोमवार से कुछ रियायतें दी हैं। यह इसलिए है ताकि जरूरी काम न रुकें। मगर लॉकडाउन में छूट के साथ ही कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आए। वहीं कुछ जगह बिना अनुमति के दुकानें भी खुल गईं, जिन्हें निगम टीम ने बंद करवाया। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए अभी घरों से बाहर न निकलें। कहीं ज्यादा जरूरी हो तो ही निकलें, वहां भी मुंह पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस की पालना जरूर करें। नहीं तो भीड़ में संक्रमण का खतरा बना रहेगा।

छूट का फायदा उठाने के लिए सड़कों पर फर्राटा भर रहे 175 वाहनों के चालान काटकर 11 को पुलिस ने जब्त कर लिया। बता दें कि लॉकडाउन 1 और लॉकडाउन 2 में करीब ढाई हजार से ज्यादा चालान और 300 के लगभग वाहन जब्त किए जा चुके हैं। इसके बावजूद लोग बेवजह घूम रहे हैं। कोरोना से बचने के लिए फिलहाल रफ्तार को थामिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
What was a little relaxation, the lockdown procession in the city


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zixvZN
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

| Designed by Colorlib