Post Page Advertisement [Top]

हरजीत सिंह कोहली की 71 वर्षीय समधन कोरोना को हराने में कामयाब हो गई हैं। शुक्रवार को एमएम अस्पताल की कोविड यूनिट से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। वह काफी खुश दिखाई दे रहीं थी और कई बार डॉक्टरों का धन्यवाद किया। 10 अप्रैल को उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उपचार के लिए एमएम अस्पताल की कोविड यूनिट में भेज दिया गया था।

तीन दिन पहले डाक्टरों ने कोरोना टेस्ट दोबारा से करवाया गया था, जो कि निगेटिव आया था। उसके 48 घंटों के बाद दोबारा से उनका टेस्ट किया गया और वह भी निगेटिव आया। अब अम्बाला में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3 हो गई है। इनसे पहले नेपाल के 73 वर्षीय जमाती और पंजाब के 22 वर्षीय युवक को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। अब जिले में कोरोना के 4 एक्टिव केस बचे हैं।


अब 10 कोरोना मरीज हैं एमएम अस्पताल में

अब एमएम अस्पताल में 10 कोरोना के मरीज और दाखिल हैं। इनमें से 7 मरीज दो दिन पहले पंचकूला से भेजे गये थे। नोडल अधिकारी डॉ. एलएन गर्ग ने बताया कि सभी मरीज स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो तीन जमाती अम्बाला से भेजे गये थे, उनका शनिवार को दोबारा से कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kohli's successful in defeating Samodhana Corona, got leave


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VklWtM
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

| Designed by Colorlib