Post Page Advertisement [Top]

लॉकडाउन तोड़ने के मामले थम नहीं रहे हैं। जगाधरी गेट पर गाैरी शंकर मंदिर के पास तो दुकान का शटर बंद करके बाल काटने वाले हेयर ड्रेसर ओमप्रकाश व बेटे विवेक पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि दुकान का शटर बंद करके ग्राहकों को घर के अंदर से दुकान में ले जाकर बाल काटे जा रहे हैं। शटर खुलवाया तो 3 लोग शीशे के सामने लगी कुर्सी पर बैठे बाल कटवा रहे थे जबकि 4 इंतजार में थे। ग्राहक मौके से भाग गए।
लॉकडाउन में सुबह 10 से शाम चार बजे तक दुकानें खोलने की छूट मिली हुई है। समय की पाबंदी तोड़ने पर पड़ाव थाना में 4 दुकानदारों पर केस दर्ज हुआ है। इनमें नन्हेड़ा पीएनबी बैंक के सामने पटेल नगर निवासी मोहित व पेट्रोल पंप के पास मिलाप नगर का महिंद्र सिंह सब्जी की दुकान खोल कर बैठे थे। डीआरएम कॉलोनी की मार्केट में चंद्रपुरी कॉलोनी निवासी कमलजीत ने करियाना शॉप खोल रखी थी। जबकि सुंदर नगर निवासी विनय कुमार सुबह सवा 9 बजे करियाना दुकान खोल कर सामान बेच रहा था। मुलाना के गांव धनोरा में बसाती मेडिकोज रात करीब साढ़े 8 बजे खुला मिला। पुलिस ने मेडिकल स्टोर के संचालक सुलतान सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
वहीं, बलदेव नगर पुलिस ने जड़ाैत राेड पर एक्टिवा व मोटरसाइकिल पर दाे कट्टाें में भर कर लाई जा रही देशी शराब बरामद की है। पकड़े गए हरि पैलेस डेहा कॉलोनी निवासी मोहित, अख्तर व गोलू पर एक्साइज एक्ट व लॉकडाउन तोड़ने का केस दर्ज किया है। थैलों में देसी शराब के बोतलें भरी हुई थी। मटहेड़ी जट्टां में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 7 लाेगाें पर गांव के सोहन लाल की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। इनमें लाल चंद, करमेश चंद, सुखदेव सिंह, कर्मचंद, श्याम लाल, युगल, गौरव शामिल हैं।

फाइलें हो रहीं सेनिटाइज : 2,588 वाहनों के चालान कट चुके

लॉकडाउन तोड़ने के 208 मामले दर्ज कर 284 आरोपियों को गिरफ्तारी हुई है। 277 वाहनों को जब्त व 2,588 वाहनों के चालान किए गए हैं। 75.86 लाख जुर्माना हो चुका है। चालान फाइलों को सेनिटाइज किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Case of father and son cutting hair by closing shutter, chemist who broke the ban of time and Kariana store also caught


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XMcYaa
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

| Designed by Colorlib