आजाद नगर में साेमवार तड़के करीब 2.01 बजे बदमाश एक डेयरी व किराना स्टाेर का गल्ला ताेड़कर 5.70 लाख रुपए कैश चुरा साइकिल से भाग गया। पीड़ित ने माॅडल टाउन थाना में अज्ञात के खिलाफ चाेरी का केस दर्ज कराया है। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में रिकाॅर्ड हुआहै।
बिंझाैल गांव निवासी इंद्र सिंह करीब 20 साल से आजाद नगर में रह रहे हैं। घर के नीचे उनकी इंद्र डेयरी व किराना के नाम से दुकान है। इंद्र सिंह ने बताया कि रविवार रात 9.30 बजे दुकान बंद करके वह ऊपर बने कमरे में परिवार सहित साे गए। देर रात 2.01 बजे एक बदमाश पीछे वाले गेट काे खाेलकर दुकान का गल्ला ताेड़कर 5.70 हजार रुपए कैश चुराकर ले गया। चाेरी के बाद वह साइकिल से राजनगर फाटक की तरफ भाग गया। सुबह 3 बजे इंद्र सिंह जगे तब उन्हें चाेरी का पता चला।
No comments:
Post a Comment