Post Page Advertisement [Top]


माॅडल टाउन स्थित परुथी चाैक पर मल्होत्रा मदर एंड चाइल्ड अस्पताल में 12 अप्रैल की रात काे बत्तरा काॅलाेनी में रहने वाली काजल ने 4 बच्चाें काे जन्म दिया था। महिला की प्रीमैच्योर डिलीवरी थी, करीब 7 महीने ही हुए थे। देर रात 16 अप्रैल काे जहां दाे बच्चाें की माैत हाे गई थी। वहीं 19 अप्रैल काे दिल्ली ले जाते समय एक बच्चे ने दम ताेड़ दिया और जब तक अस्पाल में पहुंचे ताे चाैथे बच्चे की भी माैत हाे गई थी।
वहीं महिला की स्थिति भी नाजुक बनी हुई। महिला प्रेम अस्पताल मेंएडमिट है। डाॅक्टराें के मुताबिक प्रीमैच्याेर डिलीवरी हाेने के कारण सभी बच्चाें का वजन कम था। बच्चाें का वजन 800 ग्राम से लेकर 1 किलाेग्राम था। इन 4 बच्चाें में एक लड़की और तीन लड़के थे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 sons and daughters were born together, all four children died in 5 days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zfnmwR
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

| Designed by Colorlib