Post Page Advertisement [Top]


(सुशील भार्गव)हरियाणा में काले बादल और कई इलाकों में हुई बारिश ने किसानों को डरा दिया है, क्योंकि करीब 23.87 लाख हेक्टेयर में गेहूं तैयार है। कई जगहाें पर गेहूं की कटाई शुरू हो चुकी है। ऐसे में कोरोना के दौर में आई बारिश ने चिंता बढ़ा दी है। इस बार 115 लाख टन से अधिक उत्पादन का अनुमान है। किसान यही कह रहे हैं कि भगवान अब मत बरसना।
सोमवार से शुरू हो रही गेहूं खरीद के लिए 1831 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन 2.25 से 2.50 लाख टन गेहूं की खरीद की जाएगी। प्रदेश में कुल 95 लाख टन गेहूं खरीद की तैयारियां की गई हैं। करीब सात लाख किसानों ने गेहूं के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पर रजिस्ट्रेशन कराया है। खाद्य एवं आपूर्ति व कृषि विभाग के अधिकारियों ने चंडीगढ़ में बैठक निर्देश जारी किए हैं। सीएम मनोहर लाल ने दोनों विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिवों व अधिकारियों से गहन मंथन किया।
चार-पांच दिन छाए रह सकते हैं बादल
प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कई इलाकों में बरसात हुई। तापमान सामान्य से पांच डिग्री तक कम हो गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि चार से पांच दिन तक बादल छाए रह सकते हैं। पारा सामान्य से कम रह सकता है।





Farming with record wheat, 20 will be procured, rains increase concern


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bmFbbp
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

| Designed by Colorlib