Post Page Advertisement [Top]

पुलिस विभाग ने लॉक डाउन की पालना के लिए लागू धारा 144 का उल्लंघन करते हुए गलियों में टोलियां बनाकर घूमने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का सहारा लिया है। शनिवार को शहर के कई इलाकों में ड्रोन उड़ाकर हालातों का जायजा लिया। हालांकि अधिकांश इलाकों में स्थिति सही मिली। कहीं लगा कि कुछ लोग घूम रहे हैं तो पीसीआर-राइडर देखकर वे लोग भी घरों में जा दुबके।

इधर, विभिन्न थानों की पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 130 वाहन चालकों के चालान व 7 वाहनों को इंपाउंड किया है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने धारा 188 के तहत 1 केस दर्ज किया है। इधर बख्शी नगर में लोगों ने लॉकडाउन की पालना करवाने में जुटे पुलिस कर्मचारियों का फूल बरसाकर स्वागत किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Drones kept watch over violators of Section 144 in densely populated areas, welcome security staff in Bakshi Nagar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yuphx2
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

| Designed by Colorlib