Post Page Advertisement [Top]


जिला में 82 हजार हेक्टेयर खेत में खड़ी गेहूं की फसल की कटाई में 65 कंबाइन मशीन लग गई हैं। किसान 22 अप्रैल तक खेताें से पूरी काट देने का दावा कर रहे हैं। कटाई में सबसे ज्यादा गांव माेहाली की 15 कुराड़ की 18 व बबैल की 10 कंबाइन मशीन लगी हैं। इस बार लेबर की कमी के कारण किसान कंबाइन मशीनाें पर ही निर्भर हैं।
किसानाें का दावा है कि 5 दिन में खेताें से गेहूं की फसल काटकर अनाज घराें में स्टाेर कर लेंगे। उसके बाद पर्ची मिलने पर उसके अनुसार ही मंडी भेजते रहेंगे। इससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। अनाज मंडी में 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हाे जाएगी। इसके लिए कमेटी ने 3 खरीद केंद्राें पर साेशल डिस्टेंसिंग कायम रखने के लिए 102 घेरे बनवाए हैं। ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन होता रहे।
फसल रजिस्ट्रेशन कराने का अंतिम दिन आज
मेरी फसल मेरा ब्याेरा पाेर्टल पर किसानाें काे रजिस्ट्रेशन कराने का आज अंतिम दिन है। किसानाें की मदद के लिए पानीपत में 5 काउंटर बनाए गए हैं। अब तक 8 हजार किसान रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इसी के आधार पर किसानाें के पास फाेन और मैसेज जाएंगे। प्रतिदिन 50 किसान सुबह व 50 किसान शाम काे केंद्र पर आसकेंगे।




Wheat crop harvesting 65 combine in 82 thousand hectare


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VIoWz1
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

| Designed by Colorlib