Post Page Advertisement [Top]


खाद्य सामाग्री, दवाइयों की हाेम डिलीवरी के बाद अब घर बैठे स्टेशनरी और किताबें भी मिलेंगी। इसके लिए पेरेंट्स काे बुक शाॅप पर आने की जरूरत नहीं हाेगी, बल्कि बुक शाॅप संचालक ही पेरेंट्स और विद्यार्थियाें द्वारा किताबों की सूची बताने पर घर पर ही स्टेशनरी व किताबें पहुंचाएंगे। प्रशासन ने जिला शिक्षा विभाग से जिलाभर में चलने वाले बुक शाॅप संचालकों की लिस्ट मांगी थी। इसके बाद प्रशासन ने सभी ब्लाॅक के बुक शाॅप संचालकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट काे प्रशासन ने अपनी विभागीय वेबसाइट पर भी डाला है। अब पेरेंट्स 19 अप्रैल से 31 मई 2020 तक घर पर ही स्टेशनरी व किताबों की हाेम डिलीवरी मंगवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें बुक शाॅप संचालकों काे फाेन करना हाेगा। हालांकि प्रशासन ने यह साफ नहीं किया है कि बुक शाॅप संचालक सुबह और शाम किस टाइमिंग तक हाेम डिलीवरी कर सकेंगे।
प्रशासनिक निर्देशों में यह भी लिखा है कि हाेम डिलीवरी के दाैरान बुक शाॅप संचालक एनसीईआरटी और एससीईआरटी की किताबें ही बेच सकेंगे। मगर पहले भी देखने में आया है कि कई प्राइवेट स्कूल संचालक प्राइवेट पब्लिशर की ही किताबें लगवाते हैं, इसके लिए प्रशासन के सामने यह भी चुनौती हाेगी कि कैसे वह हाेम डिलीवरी के दाैरान एनसीईआरटी व एससीईआरटी की किताबों ही विद्यार्थियाें तक पहुंचाने में नजर रख सकेंगे। जिला मजिस्ट्रेट कपिल कुमार ने कहा कि हाेम डिलीवरी के लिए प्रशासन ने बुक शाॅप संचालकों की लिस्ट जारी कर दी है। हाेम डिलीवरी के लिए टाइमिंग एसडीएम द्वारा निर्धारित की जाएगी।



No comments:

Post a Comment

| Designed by Colorlib