Post Page Advertisement [Top]

शहर में लॉकडाउन का पालन न करने वाले करीब 10 वाहन चालकों के पुलिस ने चालान काटे और उन्हें बेवजह घूमने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस द्वारा थाना प्रभारी बीरभान के नेतृत्व में शहर के मुख्य दोनों चौक गिरधर अहलुवालिया व गुरु ब्रह्मानंद चौक पर नाका लगाया गया है। सुबह 11 बजे तक प्रशासन द्वारा जरूरी सामान खरीद करने के लिए दी गई छूट के बाद तो पुलिस कर्मचारी बगैर पूछताछ के किसी को भी नहीं गुजरने देते। इससे पहले आने-जाने वाले लोगों के पास समान आदि खरीद करने का बहाना होता है लेकिन दोपहर को तो पूरी तरह से लॉकडाउन किया जाता है जिसके चलते मुख्य बाजार व कैथल-करनाल मार्ग पर पूरी तरह से सुनसान दिखाई देता है। पुलिस की सख्ती के बाद भी दिन में बैंक उपभोक्ता व स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में जाने वाले लोगों का आना-जाना लगा रहता है।


हुडा सेक्टर निवासियों ने बाहर से आने वाले लोगों पर लगाई पूर्ण पाबंदी

शहर के एकमात्र सेक्टर में हुडा एसोसिएशन प्रधान ने सर्वसम्मति से फैसला लेकर सेक्टर के छह गेटों में से पांच गेटों को पूरी तरह बंद करके एक गेट को खुला रखा है जिस पर हुडा निवासियों ने 4 घंटे के लिए 4-4 परिवारों के सदस्यों की शिफ्टों में ड्यूटी लगा दी। इसके बावजूद भी घरों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों का आना-जाना रहा। सेक्टर में रह रहे कई दुकानदारों ने लॉकडाउन के चलते बाजार बंद होने से घरों पर ही समान रखकर बेचना शुरू कर दिया, जिससे भी लोगों का आनाजाना शुरू हो गया। इसके बाद प्रधान संदीप गर्ग ने कार्यकारिणी के सदस्यों से मोबाइल पर संपर्क कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सेक्टर निवासियों के अतिरिक्त किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने सेक्टर निवासियों से भी अपील की कि वे जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकलें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Challans of 10 vehicles for lockdown violation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XOzpeP
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

| Designed by Colorlib