Post Page Advertisement [Top]

कोरोना और क्रिकेट / कैरेबियन लीग से अलग होगी आईपीएल की विंडो, बीसीसीआई नहीं चाहता दोनों टूर्नामेंट्स में टकराव

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के सीईओ पीट रसेल को उम्मीद है कि यह टी-20 लीग अपने कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में होगी‌। -फाइल फोटोकैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के सीईओ पीट रसेल को उम्मीद है कि यह टी-20 लीग अपने कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में होगी‌। -फाइल फोटो

  • कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 19 अगस्त से 26 सितंबर के बीच होगी, सीईओ को तय समय पर होने की उम्मीद
  • कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया

दैनिक भास्कर

Apr 19, 2020, 08:13 AM IST
मुंबई. कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के सीईओ पीट रसेल को उम्मीद है कि यह टी-20 लीग अपने कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में होगी‌। वहीं बीसीसीआई आईपीएल के लिए अपनी अलग विंडो तलाशेगा क्योंकि वह नहीं चाहेगा कि तारीख में टकराव के कारण हमारे खिलाड़ी लीग में ना उतर सकें। संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई सितंबर या अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन करेगा। कोरोनावायरस के कारण एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन रद्द हो सकता है। सीपीएल 19 अगस्त से 26 सितंबर के बीच होना है। आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।
रसेल ने कहा ,‘हम उनसे टकराव नहीं चाहते। मुझे पता है कि बीसीसीआई शक्तिशाली है। लेकिन वे दूसरी लीग और खिलाड़ियों पर भी गौर करेंगे। मुझे लगता है कि आईपीएल सारे कैरेबियाई खिलाड़ियों को अपने टूर्नामेंट में खेलते देखना चाहेगा। ऐसे में सीपीएल से टकराव का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि उनके अधिकांश कैरेबियाई स्टार हमारे साथ खेलेंगे। मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा करना चाहेंगे। वे अपनी विंडो तलाश सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम बिना विदेशी खिलाड़ियों के भी इस सीजन का आयोजन करा सकते हैं। हमारे पास अच्छे खिलाड़ियों का ग्रुप है। लेकिन यह हमारी प्राथमिकता नहीं है।’
बीसीसीआई ने बनाई मास्क फोर्स, जागरूक कर रहे भारतीय क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी मिलकर कोरोनावायरस से लड़ाई में लोगों को जागरुक कर रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में सचिन, विराट, द्रविड़ मिताली समेत 10 खिलाड़ी लोगों को घर बैठे खुद से मास्क बनाने की सलाह दे रहे हैं। सचिन ने 20 सेकंड तक हाथ धोने की भी सलाह दी।

No comments:

Post a Comment

| Designed by Colorlib